History, asked by loklokokojm4769, 1 year ago

अलाउद्दीन के चित्तौड़ आक्रमण के समय मेवाड़ का शासक कौन था?
(अ) हम्मीर
(ब) जैयसिंह
(स) रतनसिंह
(द) कुम्भा।

Answers

Answered by Anonymous
96

अलाउद्दीन के चित्तौड़ आक्रमण के समय मेवाड़ का शासक कौन था?

(अ) हम्मीर

(ब) जैयसिंह

(स) रतनसिंह ✓✓

(द) कुम्भा।

Answer:

• (स) रतन सिंह

Explanation:

जब अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर आक्रमण किया तब उस समय रतन सिंह वहां के राजा थे ।

  • राजा रतन सिंह रावल वंश के वंशज थे ।
  • इनके पिता का नाम समर सिंह था

जब रतन सिंह राजा बने तब उनका तख्त पर मुश्किल से 1 वर्ष भी नहीं हुआ था ‌। तभी एक विदेशी आक्रमणकारी अलाउद्दीन ने चित्तौड़ पर हमला कर दिया ।

इन दोनों का युद्ध 6 महीने तक चला इसके बाद अलाउद्दीन ने दुर्ग पर अपना अधिकार कर लिया । पूरा दुर्ग अब अलाउद्दीन के कब्जे में था । इसी के साथ हिंदुओं के साथ बहुत बेरहमी से पेश आया गया । उसके 1 दिन में ही 30000 हिंदुओं को बंदी बनाकर उनको मार डाला गया ।

_________________________

आशा करता हूं यह उत्तर आपकी मदद करेगा

धन्यवाद

Answered by rathoresarvesh91
1

Answer:

रत्न सिंह उत्तर answer

Similar questions