Social Sciences, asked by Lagna1992, 11 months ago

अलाउद्दीन खिलजी के प्रशासनिक तथा आर्थिक सुधार के बारे में व्याख्या करें।

Answers

Answered by Anonymous
0

Explanation:

बहमनी साम्राज्य के बारे में व्याख्या करें।

Answered by shishir303
0

अलाउद्दीन खिलजी ने अपने राज्य में कई तरह के  प्रशासनिक व आर्थिक सुधार किए थे।

अलाउद्दीन खिलजी ने पुलिस गुप्तचर डाक पद्धति एवं प्रांतीय प्रशासन में कई तरह के सुधार किए। उसने सबसे महत्वपूर्ण सुधार बाजार नियंत्रण के रूप में किया। उसने दीवाने रियासत (व्यापार नियंत्रक), शाहना या दंडाधिकारी (बाजार का दरोगा), मुहतसिब (जनसाधारण का रक्षक एवं नापतोल का निरीक्षण कर्ता), बरीद-ए-मुमालिक (गुप्तचर अधिकारी) जैसे कई अनेक नए पदों का सृजन किया और अपनी प्रशासन व्यवस्था को दुरस्त किया। उसने अपनी विशाल सेना के रखरखाव के लिए भी कई तरह के आर्थिक सुधार किए। अलाउद्दीन खिलजी ने मोल भाव को सुनिश्चित कर कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर रोक लगा दी।

Similar questions