Social Sciences, asked by zabhat1064, 11 months ago

अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार नियंत्रण के तहत कौन-कौन से नये पद सृजित किए?

Answers

Answered by desi42
2

Explanation:

अलाउद्दीन खिलजी ने कौन-कौन सी उपाधि धारण की थी?

Answered by bharattiwariepatrika
1

नमस्कार दोस्तों,

आपने भारत के इतिहास के संबंध में बेहतरीन सवाल पूछा है। उम्मीद है आपको इसका जवाब पसंद आएगा।

अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार नियंत्रण व्यवस्था के क्रियान्वयन के लिए सदर-ए-रियासत, शहना, बरीद और मुन्हीयां पद सृजित किए थे।

Explanation:

दिवान-ए-रियासत:  अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार नियंत्रण व्यवस्था के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सबसे पहले दिवान-ए-रियासत नाम से एक नए विभाग का गठन किया था। बाजार नियंत्रण व्यवस्था के सभी कार्य इस विभाग के अधीन संचालित किए जाते थे।

सदर-ए-रियासत: अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार नियंत्रण व्यवस्था के बेहतर क्रियान्वयन के लिए गठित किए गए विभाग दिवान-ए-रियासत की पूरी जिम्मेदारी संभालने के लिए सबसे पहले विभाग प्रधान की नियुक्ति की थी, जिसे सदर-ए-रियासत कहा जाता था।

शहना:  अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार नियंत्रण व्यवस्था के बेहतर क्रियान्वयन के लिए गठित किए गए विभाग दिवान-ए-रियासत का प्रधान नियुक्त करने के बाद प्रत्येक बाजार के लिए निरीक्षकों की नियुक्ति की थी, जिन्हें शहना कहा जाता था।

बरीद: अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार नियंत्रण व्यवस्था के बेहतर क्रियान्वयन के लिए गठित किए गए विभाग दिवान-ए-रियासत का प्रधान व शहना की नियुक्ति के बाद बाजारों की समस्त गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गुप्तचर अथवा बरीद और मुन्हीयां की नियुक्ति की थी। इन पदों के गठन से वह पूरे बाजार की हर छोटी से छोटी हलचल पर आसानी से नजर रख पाता था।

Similar questions