अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार नियंत्रण नीति क्यों आरम्भ की? इसकी विशेषताओं का विवेचन कीजिये।
Answers
अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार नियंत्रण नीति इसलिए आरंभ की ताकि वह अपने लिए विशाल सेना को संगठित कर सके।
अलाउद्दीन खिलजी को अपने साम्राज्य विस्तार की महत्वाकांक्षा थी। इसके लिए उसे विशाल सेना की आवश्यकता थी। उसके पास जितना धन था उससे उसने अनुमान लगाया कि यदि वह सामान्य वेतन पर भी सेना को संगठित करेगा तो शीघ्र ही उसका धन समाप्त हो जाएगा। ऐसी स्थिति में उसने अपने सैनिकों के वेतन को कम करने का निश्चय किया। परन्तु अपने सैनिकों को किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी से बचाने हेतु उसने बाजार में जीवन आवश्यक वस्तुओं के दाम निश्चित कर दिए। यही उसकी बाजार नियंत्रण नीति कहलाई गई। इस नीति में 4 तरह के प्रमुख बाजार थे..
- गल्ला बाजार यानी अनाज मंडी — गल्ला बाजार में विभिन्न तरह के अनाज सरकार द्वारा तय किए गए मूल्यों पर बेचे जाते थे। इस बाजार में शहना-ए-मंडी के दफ्तर में नामांकित व्यापारी ही अपना अनाज बेच पाते थे। इस तरह के बाजारों में अनाजों की आमद निरंतर बनी रहे, इसके लिए अलाउद्दीन ने भू-राजस्व के रूप में अनाजों की वसूली की।
- सराय-ए-अदल — इस तरह के बाजारों में विभिन्न तरह के कपड़ों कथा जड़ी-बूटी, घी-तेल जैसी अनेक जीवन आवश्यक वस्तुएं बेची जाती थी। इस बाजार का प्रमुख राय परवाना कहलाता था। अलाउद्दीन खिलजी कपड़े के व्यापारियों को कम कीमत पर कपड़े बेचने के लिए सब्सिडी प्रदान करता था।
- गुलामो तथा पशुओं का बाजार — इस तरह के बाजार में अलग-अलग किस्म के पशु तथा मानव गुलामों का क्रय विक्रय होता था तथा इनकी एक निश्चित दर सरकार द्वारा तय कर दी गई थी। उसी दर के आधार पर इन पशुओं और गुलामों की खरीद फरोख्त की जाती थी।
- सामान्य बाजार — यह सामान्य तरह के बाजार होते थे, जिनमें छोटी-छोटी आवश्यक वस्तुओं की बिक्री होती थी। जैसे खानपान की वस्तुएं, मिठाई, सब्जियां, जूते-चप्पल, टोपी, आईना, कंघा, बर्तन के अलावा अन्य घरेलू आवश्यक वस्तुयें आदि। इन सभी वस्तुओं की दर सरकार द्वारा निश्चित कर दी जाती थी।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
दिल्ली सल्तनत के प्रशासन के बारे में बताइए।
https://brainly.in/question/12913102
═══════════════════════════════════════════
अमीर खुसरो ने अलाउद्दीन को कैसी पदवियों से विभूषित किया है?
https://brainly.in/question/12913284
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
iski vishehtaye Ka vivechan kijiye