अलाउद्दीन खिलजी ने वस्तुओं के मूल्य क्यों निश्चित कर दिये?
Answers
Answer:
Can you ask in english
अलाउद्दीन खिलजी ने वस्तुओं के दाम इसलिए निश्चित कर दिए थे ताकि एक निश्चित और कम वेतनमान पाने वाले उसके सैनिक तथा अन्य जनता भी अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति अपने कम वेतन या आय में कर सकें।
Explanation:
अलाउद्दीन खिलजी ने यह सारी प्रक्रिया अपनी बाजार नियंत्रण नीति के तहत की थी। अलाउद्दीन खिलजी की बाजार नियंत्रण नीति उसके द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया थी। इस वजह नियंत्रण नीति के तहत उसने चार बाजार बनाए। जो थे गल्ला बाजार (अनाज मंडी), सराय-ए-अदल (कपड़ा बाजार), घोड़ों तथा गुलामों का बाजार, तथा सामान्य वस्तुओं का बाजार।
सामान्य वस्तुओं के बाजार में छोटी-छोटी वस्तुओं के दाम निश्चित थे। जैसे कि खाद्य सामग्री, सब्जी, वस्त्र और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं। इस कारण अलाउद्दीन के राज्य की आम जनता भी वस्तुओं को सहज रूप से खरीद सकती थी। अलादीन के समय में वस्तुओं के दाम स्थिर रहे।