History, asked by seemachib6576, 1 year ago

अलाउद्दीन खिलजी ने वस्तुओं के मूल्य क्यों निश्चित कर दिये?

Answers

Answered by Kurian00
0

Answer:

Can you ask in english

Answered by bhatiamona
1

अलाउद्दीन खिलजी ने वस्तुओं के दाम इसलिए निश्चित कर दिए थे ताकि एक निश्चित और कम वेतनमान पाने वाले उसके सैनिक तथा अन्य जनता भी अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति अपने कम वेतन या आय में कर सकें।

Explanation:

अलाउद्दीन खिलजी ने यह सारी प्रक्रिया अपनी बाजार नियंत्रण नीति के तहत की थी। अलाउद्दीन खिलजी की बाजार नियंत्रण नीति उसके द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया थी। इस वजह नियंत्रण नीति के तहत उसने चार बाजार बनाए। जो थे गल्ला बाजार (अनाज मंडी), सराय-ए-अदल (कपड़ा बाजार), घोड़ों तथा गुलामों का बाजार, तथा सामान्य वस्तुओं का बाजार।

सामान्य वस्तुओं के बाजार में छोटी-छोटी वस्तुओं के दाम निश्चित थे। जैसे कि खाद्य सामग्री, सब्जी, वस्त्र और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं। इस कारण अलाउद्दीन के राज्य की आम जनता भी वस्तुओं को सहज रूप से खरीद सकती थी। अलादीन के समय में वस्तुओं के दाम स्थिर रहे।

Similar questions