अलाउद्दीन खिलजी द्वारा चित्तौड़ पर आकमण करने के कोई चार कारण लिखिए।
Answers
Explanation:
अलाउद्दीन खिलजी द्वारा चित्तौड़ पर आकमण करने के कोई भी व्यक्ति के लिए एक ही दिन पहले ही , , , and I am a beautiful day, I will be able the same time. this was a great 6. this was not able the first one. it has to go on, I
अलाउद्दीन खिलजी द्वारा चित्तौड़ पर आक्रमण के चार कारण थे, जो कि इस प्रकार थे...
- अलाउद्दीन खिलजी मेवाड़ के बढ़ते प्रभाव से आतंकित था और वह मेवाड़ को अपने अधिकार में लेकर इस प्रभाव को कम करन चाहता था।
- अलाउद्दीन खिलजी अपने साम्राज्य का विस्तार करना चाहता था और साम्राज्य विस्तार की लालसा ने उसे चित्तौड़ पर आक्रमण कर के लिए प्रेरित किया।
- मेवाड़ के दुर्ग का सामरिक महत्व होने के कारण अलाउद्दीन की मेवाड़ के दुर्ग पर नजर थी, इसलिए वो मेवाड़ के दुर्ग पर अधिकार करना चाहता था।
- चित्तौड़गढ़ की महारानी पद्मिनी की सुंदरता के विषय में अलाउद्दीन ने काफी कुछ सुन रखा था और उसे पाने की लालसा उसके मन में जाग उठी थीस इस कारण भी वो चित्तोड़गढ़ पर पर अधिकार करना चाहता था।
इन सब कारणों से अलाउद्दीन ने चित्तौड़ में आठ माह तक डेरा डाले रखा। लेकिन उसे सफलता नहीं प्राप्त हुई फिर उसने कूटनीति का सहारा लेते हुए चित्तौड़गढ़ के महाराज रावल रतन सिंह के साथ धोखाधड़ी की और उन्हें कैद कर लिया। रानी पद्मिनी ने किसी तरह रतन सिंह को छुड़वाया। बाद में दोनों पक्षों में युद्ध हुआ, जिसमें रावल रतन सिंह वीरगति को प्राप्त हुए और अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर अधिकार कर लिया।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित प्रश्न...
अलाउद्दीन खिलजी के प्रशासनिक तथा आर्थिक सुधार के बारे में व्याख्या करें।
https://brainly.in/question/12913300
दिल्ली सल्तनत के प्रशासन के बारे में बताइए।
https://brainly.in/question/12913102