Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

अलबम चुराते समय राजप्पा किस मानसिक स्थिति से गुज़र रहा था?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘टिकट अलबम’

Answers

Answered by nikitasingh79
87
‘टिकट अलबम’ ‘सुंदरा रामस्वामी ‘ द्वारा रचित श्रेष्ठ कहानी है। लेखक ने इस कहानी में बच्चों के मन में एक दूसरे के प्रति उपेक्षा तथा पश्चाताप के भाव को बहुत अच्छे ढंग से चित्रित किया है।

उत्तर:-
अलबम चुराते समय राजप्पा को बहुत डर लग रहा था। नागराजन की एल्बम पर लिखे शब्दों से भयभीत कर रहे थे। उसका पूरा शरीर जलने लगा था गला सूख रहा था। दिल तेजी से धड़क रहा था। डर के कारण उसका चेहरा भयानक हो गया था। उसे अनुभव हो रहा था कि उसने बहुत गलत काम किया है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by 12784
14

Answer:

‘टिकट अलबम’

Answer is in the png

Attachments:
Similar questions