Hindi, asked by shaikhaziza121, 9 months ago

अलग अलग फूलो की माला किसका प्रतीक है???​

Answers

Answered by Harshcybertechpro
7

उपासना में फूलों का महत्व - फूल इंसान की श्रद्धा और भावना का प्रतीक हैं. - इसके साथ ही फूल इंसान की मानसिक स्थितियों के बारे में भी बताते हैं. - फूलों के अलग-अलग रंग और सुगंध अलग तरह के प्रभाव पैदा करते हैं. - पूजा में वास्तविक फूल भी अर्पित कर सकते हैं और मानसिक भी.

पूजन और जीवन में हर फूल का अपना अलग महत्व है. जानते हैं किस फूल के साथ कैसे भाव छिपे हैं :

गेंदे के फूल का महत्व और प्रयोग विधिफूलों में सबसे ज्यादा गेंदे के फूल का इस्तेमाल होता है. यह कई प्रकार का होता है, लेकिन पीले गेंदे का फूल सबसे ज्यादा उपयोगी और महत्वपूर्ण होता है. - गेंदा वास्तव में एक फूल नहीं बल्कि छोटे-छोटे फूलों का एक गुच्छा है. - गेंदे के फूल का सम्बन्ध बृहस्पति से होता है. - गेंदे के फूल के प्रयोग से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति होती है. - गेंदे के फूल के प्रयोग से आकर्षण क्षमता बढ़ जाती है. - भगवान विष्णु को नियमित रूप से पीले गेंदे के फूल की माला चढ़ाएं. इससे आपको संतान से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.

Similar questions