ALI
प्र.19 आर्थिक विकास और निर्धनता में क्या संबंध है? संक्षेप में समझाइये।
economies
Answers
Answered by
3
Answer:
Explanation:
आर्थिक विकास और निर्धनता में विपरीत संबंध पाया जाता है । जैसे जैसे आर्थिक विकास बढ़ता है निर्धनता में कमी आती जाती है । आर्थिक विकास से रोजगार में वृद्धि , आधारभूत संरचना में वृद्धि, स्वास्थ्य सेवाओं का विकास , शहरीकरण , व्यापार वृद्धि , द्वितीय एवं तृतीय क्षेत्र के विकास में वृद्धि आदि होती है ।
किसी अर्थव्यवस्था द्वारा उत्पादित वस्तुओं सेवाओं की कुल मात्रा में वृद्धि करना आर्थिक वृद्धि कहलाता है । आर्थिक वृद्धि के लिये यह आवश्यक नही कि अर्थव्यवस्था में सभी वस्तुओं और सेवाओं की मात्रा में एक समान स्तर पर वृद्धि हो । यहॅा वृद्धि से आशय भौतिक उत्पादन में कुल वृद्धि से है
Similar questions