All Love is expansion , all selfishness is contraction -swami Vivekananda answer Hindi me
Answers
प्रेम विस्तार है, स्वार्थ संकुचन है
सारे प्रेम विस्तार हैं, सारे स्वार्थ संकुचन हैं। प्रेम इसलिए जीवन का एकमात्र नियम है। जो प्रेम करता है, वह जीवित है, जो स्वार्थी है वह मर रहा है। इसलिए दूसरों से सदैव प्यार करो, क्योंकि यह जीवन का नियम है, जैसे तुम जीने के लिए सांस लेते हो।
हमारे विचार हमारे चरित्र का निर्माण करते हैं। हमारे विचार ही तो हमें सुंदर और बदसूरत बनाते हैं। जो हमें सुंदर या बदसूरत बनाते हैं। हम अपने दृष्टकोण से ही दुनिया को सुंदर या बदसूरत देखते हैं।
ये जीवन बडा ही सुंदर है। सबसे पहले इस जीवन को प्रेम से जीना सीखें। इस बहुमूल्य जीवन को अपने स्वार्थ की अग्नि में जलाकर नष्ट न करें। दुनिया को प्रेम के नजरिये से देखने की कोशिश करेंंगे तो दुनिया विशाल होती जायेगी और अगर स्वार्थ के नजरिये से देखेंगे तो दुनिया छोटी जायेगी।
अपने आप को सारे बंधनों से आजाद कर दो और प्रेम को अनुभव करो। यह सोचो कि इस जगत में प्रेम ही प्रेम व्याप्त है। उस प्रेम को आत्मसात करो और चारों तरफ उस प्रेम को फैलाने में लग जाओ। तुम्हारा स्वयं ही विस्तार होता जाएगा। तुम अगर अपने स्वार्थ में उलझ कर रह गए तो तुम शीघ्र ही नष्ट हो जाओगे।
सोचो इस दुनिया में पहले भी कितने महापुरुष हुए हैं जिनका नाम आज भी हम लेते हैं क्योंकि उन्होंने प्रेम को बांटा। ऐसे अनेक महापुरुष हुए जिन्होंने अनेक सामाजिक कार्य किए। लोगों की भलाई के कार्य किए। उन्होंने यह कार्य क्यों किये? क्योंकि उनके अंदर प्रेम भरा था और इस प्रेम की भावना के वशीभूत होकर ही उन्होंने लोगों की भलाई के लिए अपना जीवन खपा दिया और आज भी हम उनको याद करते हैं।
इसलिए कह सकते हैं कि प्रेम समय के बंधनों के पार चला जाता है। प्रेम का स्वरूप इतना विस्तृत है कि वह भौतिक क्षेत्र ही नहीं बल्कि समय के बंधनों को भी पार कर देता है। जिन लोगों ने सदैव प्रेम बरसाया, उनको आज भी हम याद करते हैं चाहे वह सैकड़ों साल पहले के लोग हो या हजारों साल पहले के लोग।
अगर तुम अपने स्वार्थ में ही सिमट कर रह जाओगे। तुम्हारा अंत ज्यादा दूर नही। जो लोग स्वार्थी थे। वह अपने उस विशेष समय तक ही सिमट कर रह गए उनके बाद उनका नाम लेने वाला कोई नहीं रहा। इसलिए सदैव प्रेम करो! प्रेम करो! प्रेम करो! लोग तुम्हें हर पल याद रखेंगे तुम्हारा स्वरूप विस्तृत हो जाएगा। अगर स्वार्थ में रहोगे तो संकुचित होते जाओगे और तुम्हारे बाद तुम्हारा अस्तित्व समाप्त। तुम्हें कोई नहीं याद करने वाला।
प्रेम करो तुम विस्तृत होते जाओगे, स्वार्थी मत बनो तुम संकुचित होकर नष्ट हो जाओगे।