Science, asked by arpita8385, 9 months ago

All of us should take steps to protect forests against forest fires explain in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
0

hey mate

हम सभी को जंगल की आग के खिलाफ जंगलों की रक्षा के लिए कदम उठाना चाहिए I

जंगल में लगने वाली आग दुनियाभर की समस्या है। लेकिन हमारे मामले में एक अन्तर यह है कि हमने वन प्रबन्ध की गतिविधियों को कोई प्राथमिकता नहीं दी है। समय के साथ वित्तीय आयोजना में आए बदलाव के साथ ही वानिकी आयोजना की अवधारणा भी बदली है। पहले वन सम्बन्धी लगभग सभी गतिविधियों के लिए गैर-आयोजना व्यय से धन मिलता था लेकिन इसके बाद वन क्षेत्र के लिए योजना व्यय से आवंटन शुरू होने के बाद वन के रख-रखाव की बात भुला दी गई।आज इस सबसे एक नई तरह की सामाजिक आर्थिक समस्या पैदा हो गई है। जो धनराशि कार्य विशेष के लिए खर्च की जानी चाहिए थी वह कहीं और खर्च हो रही है।

i hope it helps u

Similar questions