Hindi, asked by Anonymous, 5 months ago

all the questions are of TULSI DAS HELP ME FAST FRIENDS​

Attachments:

Answers

Answered by raghvendrark500
1

he will help you soon__________&

Answered by snigdhasen723
4

Explanation:

भक्तिकाल की सगुण काव्य-धारा में रामभक्ति शाखा के सर्वोपरि कवि गोस्वामी तुलसीदास में भक्ति से कविता बनाने की प्रक्रिया की सहज परिणति है। परंतु उनकी भक्ति इस हद तक लोकोन्मुख है कि वे लोकमंगल की साधना के कवि के रूप में प्रतिष्ठित हैं।

उनकी एक अनन्य विशेषता है कि वे दार्शनिक और लौकिक स्तर के नाना द्वंद्वों के चित्रण और उनके समन्वय के कवि हैं।

इसी से यह हिंदी का अद्वितीय महाकाव्य बनकर उभरा है। इसकी विश्वप्रसिद्ध लोकप्रियता के पीछे सीताराम कथा से अधिक लोक-संवेदना और समाज की नैतिक बनावट की समझ है।

हिंदी-क्षेत्र में प्रचलित सारे भावात्मक व काव्यभाषायी तत्त्वों का वे प्रतिनिधित्व करते हैं। इस संदर्भ में भाव, विचार, काव्य-रूप, छंद और काव्यभाषा की जो बहुल समृद्धि उनमें दिखती हैए वह अद्वितीय है।

तत्कालीन हिंदी-क्षेत्र की दोनों काव्य भाषाओंए अवधी व ब्रजभाषा तथा दोनों संस्कृति कथाओंए सीताराम व राधाकृष्ण की कथाओं को साधिकार अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बनाते हैं। उपमा अलंकार के क्षेत्र में जो प्रयोग- वैशिष्ट्य कालिदास की पहचान है, वही पहचान सांगरूपक के क्षेत्र में तुलसीदास की है।

यदि आपके मन में कोई प्रष्न या संषय हों तो कमेंट बॉक्स में डालें, हम उनके उत्तर देंगे।

hope it Will help you

Similar questions