Hindi, asked by sk8262756, 4 months ago

अलसी का मनोभाव का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by anukrititiwari04
4

कवि ने अलसी को एक सुंदर नायिका के रुप में चित्रित किया है। उसका शरीर पतला और कमर लचीली है। उसका चित्त अति चंचल और प्रेमातुर है। वह अपने सिर पर नीले फूल लगाकर यह सन्देश दे रही है कि प्रथम स्पर्श करने वाले को हृदय से अपना स्वामी मानेगी।

Answered by ashfiyanaaz9
2

हृदय का दान-(अधिक मूल्यवान वस्तु किसी को दे देना) बेटी को विदा करते समय उसे ऐसा लग रहा था मानो उसने अपने हृदय का दान कर दिया हो।

गले में डालना - (जल्दी से खाना)- मालिक को आता देख मजदूरों ने रोटियाँ गले में डाल लीं।

पैरों के तले -(छोटी वस्तु) पूँजीपति वर्ग समाज के लोगों को अपने पैरों के तले रखते हैं।

Similar questions