Social Sciences, asked by vaithy7399, 1 year ago

अलवलीद बिन तलाल कौन है?

Answers

Answered by choudhary21
0

अल वालीद बिन तलाल सऊदी के खरबपति कारोबारी हैं। सऊदी शाही परिवार के सदस्य अल वालिद दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं। उन्हें दुनिया का 50वां सबसे अमीर शख्स माना जाता है। वह किंगडम होल्डिंग कंपनी के संस्थापक हैं।

कंपनी का वित्तीय सेवाओं, पर्यटन, होटल, मीडिया, मनोरंजन, रिटेल, कृषि, पेट्रोकेमिकल्स, विमानन, तकनीक और रियल एस्टेट क्षेत्र में कारोबार है। एपल, ट्विटर और सिटीग्रुप जैसी कुछ प्रमुख कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी है। प्रिंस अल वालीद सिटीग्रुप में सबसे बड़े निजी शेयरधारक हैं। ट्वेंटीफर्स्ट सेंचुरी फॉक्स में वह दूसरे सबसे बड़े शेयरधारक हैं। टाइम पत्रिका ने उन्हें "अरब के वारेन वफे" का खिताब दिया है।

Answered by kushalgowtham
0

Answer:

अलवलीद बिन तलाल.........

Similar questions