अमीबा अपना भोजन ग्रहण किस अंग के द्वारा करता है ?
Answers
Answer:
अमीबा एंडोसटोसिस ( Endocytosis ) द्वारा भोजन ग्रहण करता है। प्लैज़्मा झिल्ली अंदर की ओर मुड़कर कप के आकार का गड्ढा ( cavity ) बना लेती है जिसमें भोजन प्रविष्ट हो जाता है। इसके बाद यह भोजनधानी ( खाद्यधानी ) का रूप ले लेती है।
➲ अमीबा अपना भोजन एंडोसाइटोसिस (Endocytosis) यानि कूट पादों द्वारा ग्रहण करता है।
⏩ अमीबा एक एककोशीय प्राणी है, लेकिन ये अन्य जीवित प्राणियों की तरह ही भोजन ग्रहण करता है। अमीबा के चारों तरफ एक प्लाज्मा झिल्ली होती है और ये प्लाज्मा झिल्ली ही अमीबा के कूटपाद कहलाते हैं। जब कोई खाद्य पदार्थ अमीबा के निकट होता है, तो अमीबा के ये कूटपाद भोजन को चारों तरफ से घेर लेते हैं। उसी समय अमीबा की प्लाज्मा झिल्ली में एक गड्ढ़ानुमा संरचना बन जाती जिसमें भोजन चला जाता है, और फिर ये कूटपाद आपस में एक दूसरे से मिल जाते हैं। जिससे भोजन प्लाज्मा झिल्ली के गड्ढ़े में ही रह जाता है। यही गड्ढ़ा अन्नधानी का रूप ले लेता है, जहाँ पर अमीबा के भोजन का पाचन होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○