Biology, asked by subhankary102, 9 months ago

अमीबा तथा पैरामिशियम के प्रचलन अंगों के नाम लिखें​

Answers

Answered by shishir303
4

अमीबा तथा पैरामिशियम के प्रचलन अंगों के नाम इस प्रकार हैं...

अमीबा ⦂ कुटपाद (स्यूडोपीडिया)

पैरामिशियम ⦂ सीलिया (पक्ष्माभ)

 

⏩ प्रचलन अंगों से तात्पर्य उन जंतु के उन अंगों से होता है, जिन के माध्यम से जंतु गति करता है, अर्थात जंतु द्वारा गमन करने की क्रिया जिस अंग से की जाती है, वह उस जंतु का प्रचलन अंग कहलाता है।

जैसे उदाहरण के लिए मानव के प्रचलन अंग पैर हैं, क्योंकि वह पैर के माध्यम से गति करता है। पक्षियों के प्रचलन अंग पंख और टांगे हैं, क्योंकि वह पंख और टांगों के माध्यम से गति करते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions