अम्ल, क्षार और लवण में क्या अंतर है?
Answers
Answered by
3
please!! ask in Eng....
Answered by
14
अम्ल :–अम्ल वे पदार्थ होते हैं जो जलीय विलयन के साथ हैड्रोजन के धनायन देते हैं। अर्थात आरहेनियस के अनुसार "अम्ल ऐसा यौगिक है जो जल में घुलकर हाइड्रोजन आयन (H+) देता है"।
जैसे :- CH3COOH, HCL, HNO3 आदि।
क्षार :–वे पदार्थ जो जलीय विलयन में हैड्रॉक्साइड आयन(OH-)देते है। अम्ल के साथ मिलकर जल और लवन बनाते हैं। ब्रान्स्टेड-लॉरी सिद्धांत के अनुसार "क्षार वह पदार्थ है जो किसी अम्ल से प्रोटॉन ग्रहण कर सकता है। "लुइस के इलेक्ट्रॉनिक सिद्धांत के अनुसार "क्षार वह पदार्थ हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनिक की निर्जन जोड़ी प्रदान की क्षमता होती होती है। "
जैसे:–NaOH, KOH आदि।
लवण:–किसी अम्ल व् क्षार की उदासीनीकरण अभिक्रिया से प्राप्त ठोस को लवण कहते है।
जैसे –NH4Cl, NaCl, NaKSO4, FeSO4, आदि।
I hope I help you
please don't forget to follow me
Similar questions