Science, asked by REETURAJ3163, 10 months ago

अम्ल तथा क्षारक में कोई तीन अन्तर लिखिए।

Answers

Answered by vishwas2685
0

ACID

it has sour taste and it is not soapy to touch .it turn blue litmus to red

BASE

it has bitter taste and it feel soapy to touch . it turns red litmus to blue

Answered by shishir303
1

अम्ल व क्षारक में तीन अंतर इस प्रकार हैं...

स्वाद —

  • अम्लों का स्वाद खट्टा होता है।
  • क्षारक का स्वाद कड़वा होता है या क्षारक कसैले स्वाद के होते हैं।

लिटमस पेपर —

  • जब किसी अम्ल को नीले लिटमस पेपर पर डाला जाता है तो नीला लिटमस पेपर लाल हो जाता है।
  • जब किसी क्षारक को लाल लिटमस पेपर पर डाला जाता है तो वह लाल लिटमस पेपर नीला हो जाता है।

प्रकृति —

  • अम्ल श्लेष्मिक प्रकृति अर्थात चिकनाहट भरे होते हैं। इन्हें छूने पर चिकनाहट जैसा अनुभव नहीं होता।
  • क्षारक अपनी प्रकृति से श्लेष्मिक अर्थात चिकनाहट वाले  होते हैं और उन्हें छूने पर साबुन जैसी चिकनाहट का अनुभव होता है।
Similar questions