अम्ल वर्षा क्या है ? इसके कारणों पर प्रकाश डालिए ?
Answers
Answer:
अम्ल वर्षा (acid rain) की परिभाषा
अम्ल वर्षा (acid rain) का वास्तविक अर्थ उस वर्षा, हिम, ओला और कुहरा से है जिसमें कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2) के अतिरिक्त सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड (NOx) घुले हों, जिनसे तनु सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) तथा नाइट्रिक अम्ल (HNO3) बनते हैं.
अम्ल वर्षा से तात्पर्य उस वर्षा से है, जब वायुमंडल में उपस्थित सल्फर और नाइट्रोजन के ऑक्साइड सामान्य वर्षा में मिल जाते हैं और वर्षा को अम्लीय बना देते हैं। ऐसी वर्षा को अम्लीय वर्षा कहा जाता है।
अम्ल वर्षा के कारण :
अम्लीय वर्षा से जलीय जीवन बेहद प्रभावित होता है। अम्लीय वर्षा के कारण वनस्पतियां प्रभावित होती हैं। वनस्पतियां नष्ट हो जाती हैं। पुरानी ऐतिहासिक इमारतें भी प्रभावित होती हैं और उन इमारतों का सौंदर्य नष्ट होता है।
अम्लीय वर्षा जलीय जीवों का जीवन संकट में पड़ जाता है। जलीय जीव अपने शरीर में लवण के स्तर को संतुलित नहीं रख पाते हैं तथा जल में विषाक्त पदार्थों की मात्रा अधिक हो जाने के कारण उनका जीवन संकट में पड़ता है। अम्लीय वर्षा के कारण जल प्रदूषित होता है और यही जल भूमि पर आकर जैविक संपदा को नष्ट करता है। अम्लीय वर्षा के कारण भूमि की उर्वरता नष्ट होती है और भूमि अम्लीय अधिक हो जाती है।