Science, asked by mahiyadaw9641, 7 days ago

अम्ल वर्षा में टिम्प्पणी​

Answers

Answered by laxmilas1310
0

Explanation:

अम्ल वर्षा (acid rain) का वास्तविक अर्थ उस वर्षा, हिम, ओला और कुहरा से है जिसमें कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2) के अतिरिक्त सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड (NOx) घुले हों, जिनसे तनु सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) तथा नाइट्रिक अम्ल (HNO3) बनते हैं

Answered by sutharkripesh11
2

Answer:

अम्ल वर्षा को बारिश या वर्षा के जैसे अन्य रूपों में परिभाषित किया जा सकता है इसमें हाइड्रोजन आयन (कम पीएच) उच्च स्तर के होते हैं या सरल शब्दों में कहें तो अम्लीय होते है। सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन के कारण अम्ल वर्षा होती है। ये अम्लीय वर्षा जल उत्पादन करने के लिए वायुमंडल में पानी के अणुओं के साथ प्रतिक्रिया करती हैं। नाइट्रोजन ऑक्साइड स्वाभाविक रूप से बिजली के घर्षण के द्वारा और सल्फर डाइऑक्साइड ज्वालामुखीय विस्फोट के द्वारा उत्पादित होते हैं।

Similar questions