Science, asked by ay0465405, 5 months ago

अम्लीय वर्षा कैसे होती है​

Answers

Answered by ishitajadhav97
2

Answer:

here is your answer mate !!

Explanation:

सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन के कारण अम्ल वर्षा होती है। ये अम्लीय वर्षा जल उत्पादन करने के लिए वायुमंडल में पानी के अणुओं के साथ प्रतिक्रिया करती हैं। नाइट्रोजन ऑक्साइड स्वाभाविक रूप से बिजली के घर्षण के द्वारा और सल्फर डाइऑक्साइड ज्वालामुखीय विस्फोट के द्वारा उत्पादित होते हैं।

Answered by Anonymous
5

Answer:

अम्लीय वर्षा, यह प्राकॄतिक रूप से ही अम्लीय होती है। इसका कारण यह है कि CO2 (कार्बन डाय ऑक्साईड) जो पॄथ्वी के वायुमंडल में प्राकृतिक रूप में विद्यमान है जो जल के साथ क्रिया करके कार्बोनिक एसिड बनाता है।

अम्लवर्षा में अम्ल दो प्रकार के वायु प्रदूषणों से आते हैं। So2 & Nox , ये प्रदूषक प्रारंभिक रुप से कारखानों की चिमनियों, बसों व स्वचालित वाहनों के जलाने से उत्सर्जित होकर वायुमंडल में मिल जाते है।

Similar questions