अम्माँ और दादा को सबको समझाने का
अधिकार क्यों हैं
Answers
¿ अम्माँ और दादा को सबको समझाने का अधिकार क्यों हैं ?
✎... अम्मा और दादा को सबको समझाने का हक इसलिए है क्योंकि उन्हें जीवन की वास्तविकता का अधिक अनुभव है।
‘बड़े भाईसाहब’ पाठ में बड़े भाईसाहब छोटे भाई को समझाते हुए कहते हैं कि अम्मा और दादा भले कम पढ़े लिखे हों, लेकिन उन्हें जीवन के व्यवहारिक परिस्थितियों का अधिक अनुभव है और इस कारण उन्हें कम पढ़े लिखे होने के बावजूद अपने सुशिक्षित बालकों को समझाने और उन्हें सही राह पर ले जाने का हक है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
बड़े भाई पर कौन- कौन सी जिम्मेदारियों का बोझ था ?
https://brainly.in/question/39803753
बड़े भाई साहब छोटे भाई को क्या समझाना चाहते थे?
https://brainly.in/question/10723006
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank