अमीन का बेटा क्या करता था?
Answers
Answer:
उपायुक्त के जनता दरबार में सरकारी विभागों में काम करनेवाले कर्मचारियों की शिकायतें कम नहीं हो रही है। समाहरणालय पोर्टिको में मंगलवार उपायुक्त राजीव कुमार द्वारा लगाए जनता दरबार में इस बार सरकारी अमीन की शिकायत पहुंची है।
सदर प्रखंड अंतर्गत मननचोटाग ग्राम के मुंशी साव ने उपायुक्त को आवेदन देकर सरकारी अमीन अजय विश्वकर्मा पर गलत तरीके से जमीन मापने का आरोप लगाया है। उसने उपायुक्त को बताया कि अमीन विश्वकर्मा ने बिचौलियों से मिलकर मेरे जमीन का गलत तरीके से सीमांकन कर दिया। जिससे मेरी परेशानियां बढ़ गई है। इसपर उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को मामले की जांच करने व जांच में दोषी पाए जाने पर अमीन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जबकि, बरवाडीह प्रखंड कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत सुदेश्वर राम के पिता पुरन राम ने आवेदन देकर अपने बेटे को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि उनका मात्र एक बेटा है। वही कमाकर पूरे परिवार का भरण-पोषण करता है। इसपर उपायुक्त ने गंभीरता दिखाते हुए डीडीसी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। गारू प्रखंड से आई बेबी देवी ने कम मानदेय दिए जाने की शिकायत की। बताया कि वह धांगरटोला पंचायत सचिवालय में तीन वर्ष से झाडू लगाने का कार्य कर रही है। पहले दो हजार रुपए
Answer:
nikal pheli furst me nikal