Hindi, asked by debjani12, 13 hours ago

अमीना कौन थी उसका चरित्र कैसा था​

Answers

Answered by princekumarvarma3
0

Answer:

हामिद के अतिरिक्त इस कहानी के किस पात्र ने आपको सर्वाधिक प्रभावित किया है और क्यों?

उत्तर:

हामिद के अतिरिक्त हमको सर्वाधिक प्रभावित करने वाला पात्र है अमीना। वह हामिद की बूढ़ी दादी हैं। हामिद के माता-पिता नहीं हैं। वही हामिद को पाल रही है। स्नेहमयी है। वह गरीब है। उसे त्योहार मनाने की चिन्ता है। इतनी उम्र होने पर भी वह घर का काम करती है, खाना बनाती है तथा सिलाई करके घर-गृहस्थी का खर्च चलाती है।

Similar questions