अमीना का दिल कचोट रहा है । (इस मुहावरे का अर्थ निम्न में से पहचानक
उत्साह बढ़ना
निराश होना
व्याकुल होना
Answers
Answer:
अमीना का दिल कचोट रहा है । इस मुहावरे का अर्थ:- व्याकुल होना
अमीना का दिल कचोट रहा है । (इस मुहावरे का अर्थ निम्न में से पहचानकर लिखिए।)
उत्साह बढ़ना
निराश होना
व्याकुल होना
सही जवाब :
व्याकुल होना।
व्याख्या :
अमीना का दिल कचोट रहा है । इस मुहावरे का अर्थ व्याकुल होना होगा।
मुहावरा : दिल कचोट रहा है।
अर्थ : व्याकुल होना, बहुत दुखी होना, खुद को धिक्कारना।
वाक्य प्रयोग : माँ ने जब अपने दो वर्षीय पुत्र को छोटी सी बात पर जोरदार चाँटा मार दिया तो उसकी मासूम रोनी सूरत देखकर उसका दिल कचोटने लगा।
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं।
मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।
मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/16841556
खोदा पहाड़ निकली चुहिया। मुहावरे का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग :
https://brainly.in/question/25814374
गम खा जाना मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए