Science, asked by priyankakumari60628, 9 months ago

अमोनिया के एक अणु में एक नाइट्रोजन एवं तीन हाइड्रोजन परमाणु हैं। अमोनिया का संकेत
लिखो एवं नाइट्रोजन की संयोजकता (Valency) कितनी हैं ?​

Answers

Answered by shishir303
42

अमोनिया का एक अणु में एक नाइट्रोजन एवं तीन हाइड्रोजन परमाणु हैं। अमोनिया का सूत्र या संकेत इस प्रकार होगा...

अमोनिया ► NH₃

अमोनिया एक रंगहीन गैस है, जिसकी गंध बड़ी तीक्ष्ण होती है। अमोनिया भार में वायु से भी हल्की होती है। अमोनिया का वाष्प घनत्व 8.5 होता है। जल में अति विलेय होने के कारण इसके जलीय घोल को लिकर अमोनिया कहा जाता है जिसकी प्रकृति क्षारीय होती है।

नाइट्रोजन की संयोजकता इस प्रकार है...

चूँकि नाइट्रोजन का परमाणु क्रमांक 7 है, इसलिए उसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है...

2, 5

इस तरह नाइट्रोजन तीन इलेक्ट्रॉनों को साझा कर सकता है, अतः नाइट्रोजन की संयोजकता हुई...

3

संयोजकता — किसी तत्व की संयोजकता से तात्पर्य उस संख्या से हैं जिससे यह प्रदर्शित होता है कि उस तत्व का परमाणु कितने इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर सकता है, खो सकता है अथवा साझा कर सकता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions