Social Sciences, asked by sohansharma943, 6 months ago

अमेरिका के खेतों में फार्म ला आकार कितना होता है​

Answers

Answered by shishir303
1

सही जवाब है...

♦ 250 हेक्टेयर ♦

स्पष्टीकरण:

अमेरिका में एक फार्म का औसत आकार लगभग 250 हेक्टेयर होता है। ये आकार एक औसत भारतीय फार्म की तुलना में बड़ा होता है। जो किसान इस फार्म का मालिक होता है, या खेती करता है, वो अधिकतर इसी फार्म में ही रहता है। अमेरिका के किसान खेती के आधुनिकतम तरीकों और यंत्रों का उपयोग करते हैं। अमेरिका के किसान खेती का कार्य एक व्यवसायी की तरह करते हैं, एक किसान की तरह नही। अमेरिका के फॉर्म में अधिकतर मक्का, सोयाबीन, चुकंदर, गेहूं आदि की खेती की जाती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions