Political Science, asked by rupindersandhu832, 2 months ago

अमेरिका के स्वतंत्रता युद्ध के नतीजों का वर्णन करें​

Answers

Answered by Anonymous
0

{\huge{\boxed{\sf{\pink{❥Answer}}}}}

अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के दूरगामी परिणाम निकले। उपनिवेशों के हाथ से निकल जाने से वाणिज्य सिद्धांत (मर्केण्टाइल थ्योरी) का अंत हो गया और उसके स्थान पर एक नई नीति का विकास हुआ। वाणिज्यवादी सिद्धांत के अनुसार वही देश सबसे अधिक समृद्ध एवं शक्तिशाली समझा जाता है, जिसके पास मुद्रा के रूप में सबसे अधिक सोना और चाँदी हो। जो देश आयात की अपेक्षा निर्यात अधिक करता था, उसके पास स्वाभाविक रुप से सोना-चाँदी का भंडार बढता जाता था। चूँकि सभी देश ऐसा ही चाहते थे, अतः उनमें आपसी प्रतिस्पर्द्धा बढती गई और अब तक जो लङाइयाँ लङी गई थी, उसके मूल में वाणिज्यवादी सिद्धांत ही थे। इन सिद्धांतों में बस्तियों का विशेष महत्त्व था। मातृदेश यह मानते थे, कि बस्तियों को तैयार माल खरीदने तथा कच्चा माल देने के लिये विवश किया जा सकता है। दूसरे शब्दों में, बस्तियों का आर्थिक शोषण करना ही मुख्य ध्येय था। उपनिवेशों के छिन जाने के बाद बहुत से लोगों का मानना था, कि इससे इंग्लैण्ड के व्यापार वाणिज्य को जबरदस्त धक्का लगेगा, परंतु जब कुछ वर्षों बाद इंग्लैण्ड और संयुक्त राज्य अमेरिका में पहले से भी कहीं अधिक व्यापार होने लगा तो अधिकांश देशों की वाणिज्य सिद्धांत से आस्था जाती रही। स्वयं इंग्लैण्ड ने भी इस नीति को त्याग दिया।

Similar questions