अमेरिका में फ़सल काटने वाली मशीनों के फ़ायदे नुकसान क्या-क्या थे?
Answers
उत्तर :
अमेरिका में फ़सल काटने वाली मशीनों के फ़ायदे नुकसान निम्नलिखित थे :
फायदे :
(क) इसमें फसल को काटने में समय की बचत हुई।
(ख) नई मशीनों के प्रयोग से केवल 4 आदमी एक सीज़न में 3000 से 4000 एकड़ भूमि को जोत सकते थे , उसमें बीज बो सकते थे और फसल की कटाई कर सकते थे।
(ग) गेहूं की मांग बहुत अधिक थी और दाम ऊंचे थे। अतः धनी किसान जल्दी से जल्दी फसल को काटकर भारी मुनाफ़ा कमाने लगे।
(घ) नई मशीनों से बुवाई के लिए खेत तैयार करने में भी आसानी हो गई।
नुकसान :
(क) निर्धन किसानों की दुर्दशा :
निर्धन किसानों के लिए मशीन अभिशाप बन गई । कई किसानों ने यह सोचकर मशीन खरीदने की गेहूं के दाम ऊंचे रहेंगे और उन्हें काफ़ी मुनाफ़ा प्राप्त होगा। परंतु हुआ इसके विपरीत ।
(ख) ऋण की समस्या :
कुछ किसानों ने बैंक से पैसा उधार लेकर मशीनें खरीदी । परंतु उनके लिए ऋण चुकाना मुश्किल हो गया था । उन्हें अपने खेत को छोड़कर कहीं और काम की तलाश करनी पड़ी।
(ग) बेरोज़गारी :
बेरोजगार किसानों को काम मिलना भी कठिन हो गया । इसका कारण यह था कि नई मशीनों से रोज़गार को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। अवसर बहुत ही कम कर दिए थे।
(घ) कृषि महामंदी :
1920 के दशक के बाद किसानों को एक और संकट का सामना करना पड़ा । अनाज का उत्पादन इतना अधिक बढ़ गया की ढेरों के ढेर देख बिक न पाए । अनाज के गोदाम पूरी तरह भर गए । आखिर अनाज को चारे के रूप में पशुओं को खिलाना पड़ा । गेहूं के दाम गिर गए, निर्यात बाज़ार ठप हो गया। फल स्वरुप देश को 1930 के दशक में कृषि महामंदी का सामना करना पड़ा । फल स्वरुप किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा ।
आशा है कि उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न
कैप्टेन स्विंग कौन था? यह नाम किस बात का प्रतीक था और वह किन वर्गों का प्रतिनिधित्व करता था?
https://brainly.in/question/9694145
अमेरिका पर नए आप्रवासियों के पश्चिमी प्रसार का क्या प्रभाव पड़ा?
https://brainly.in/question/9694300
Explanation:
उत्तर :
अमेरिका में फ़सल काटने वाली मशीनों के फ़ायदे नुकसान निम्नलिखित थे :
फायदे :
(क) इसमें फसल को काटने में समय की बचत हुई।
(ख) नई मशीनों के प्रयोग से केवल 4 आदमी एक सीज़न में 3000 से 4000 एकड़ भूमि को जोत सकते थे , उसमें बीज बो सकते थे और फसल की कटाई कर सकते थे।
(ग) गेहूं की मांग बहुत अधिक थी और दाम ऊंचे थे। अतः धनी किसान जल्दी से जल्दी फसल को काटकर भारी मुनाफ़ा कमाने लगे।
(घ) नई मशीनों से बुवाई के लिए खेत तैयार करने में भी आसानी हो गई।
नुकसान :
(क) निर्धन किसानों की दुर्दशा :
निर्धन किसानों के लिए मशीन अभिशाप बन गई । कई किसानों ने यह सोचकर मशीन खरीदने की गेहूं के दाम ऊंचे रहेंगे और उन्हें काफ़ी मुनाफ़ा प्राप्त होगा। परंतु हुआ इसके विपरीत ।
(ख) ऋण की समस्या :
कुछ किसानों ने बैंक से पैसा उधार लेकर मशीनें खरीदी । परंतु उनके लिए ऋण चुकाना मुश्किल हो गया था । उन्हें अपने खेत को छोड़कर कहीं और काम की तलाश करनी पड़ी।
(ग) बेरोज़गारी :
बेरोजगार किसानों को काम मिलना भी कठिन हो गया । इसका कारण यह था कि नई मशीनों से रोज़गार को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। अवसर बहुत ही कम कर दिए थे।
(घ) कृषि महामंदी :
1920 के दशक के बाद किसानों को एक और संकट का सामना करना पड़ा । अनाज का उत्पादन इतना अधिक बढ़ गया की ढेरों के ढेर देख बिक न पाए । अनाज के गोदाम पूरी तरह भर गए । आखिर अनाज को चारे के रूप में पशुओं को खिलाना पड़ा । गेहूं के दाम गिर गए, निर्यात बाज़ार ठप हो गया। फल स्वरुप देश को 1930 के दशक में कृषि महामंदी का सामना करना पड़ा । फल स्वरुप किसानों को बहुत