Social Sciences, asked by kalpeshvalvi8965, 1 year ago

अमेरिका में गेहूँ की खेती में आए उछाल और बाद में पैदा हुए पर्यावरण संकट से हम क्या सबक ले सकते हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
2

उत्तर :

अमेरिका में गेहूँ की खेती में आए उछाल और बाद में पैदा हुए पर्यावरण संकट :  

1930 के दशक में देश के दक्षिणी मैदानों में भीषण धूल भरी आंधी चलने लगी । 7000 से 8000 फुट की ऊंचाई तक धूल की काली चादर छा जाना आम बात हो गई । लोगों की आंखें तथा गला धूल से भर जाता था ‌ पशुओं का दम घुटने लगा और वह बड़ी संख्या में मरने लगे।  नदियां धूल से भर गई और मछलियां मर गई । जगह-जगह मृत पशु पक्षियों के ढेर दिखाई देने लगे।  धूल भरी आंधियों ने कृषि मशीनों को भी नहीं छोड़ा । ट्रैक्टर तथा अन्य मशीन इतनी बुरी तरह नष्ट हो गई कि उनकी मरम्मत कर पाना कठिन हो गया । वर्षा में हर साल कमी आती गई और लोगों को सूखे का सामना करना पड़ा।

लालच में वनस्पति के आवरण को बुरी तरह नष्ट कर दिया था । मिट्टी को उलट-पुलट दिया गया और उसमें फंसी घास को जड़ों से उखाड़ दिया गया था।

सबक  :  

(क) इस सारे घटना चक्र से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें अपनी वनस्पति आवरण तथा पर्यावरण का सम्मान करना सीखना होगा । तभी हमारा तथा अन्य प्राणियों का अस्तित्व बना रह सकता है। पर्यावरण की समृद्धि में ही हमारी समृद्धि निहित है।  

(ख) किसी भी चीज़ की अति सदैव हानिकारक होती है।

आशा है कि उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  

अंग्रेज अफ़ीम की खेती करने के लिए भारतीय किसानों पर क्यों दबाव डाल रहे थे?

https://brainly.in/question/9694805

अमेरिका पर नए आप्रवासियों के पश्चिमी प्रसार का क्या प्रभाव पड़ा?

https://brainly.in/question/9694300

अमेरिका में फ़सल काटने वाली मशीनों के फ़ायदे नुकसान क्या-क्या थे?  

https://brainly.in/question/9694458

Answered by Anonymous
1

अमेरिका में गेहूँ की खेती में आए उछाल और बाद में पैदा हुए पर्यावरण संकट : 1930 के दशक में देश के दक्षिणी मैदानों में भीषण धूल भरी आंधी चलने लगी । ... नदियां धूल से भर गई और मछलियां मर गई । जगह-जगह मृत पशु पक्षियों के ढेर दिखाई देने लगे।

Similar questions