Political Science, asked by monu352005, 8 months ago

अमेरिकी वर्चस्व के मार्ग में आने वाली बाधाओं का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by riteshmahato2005
6

Answer:

"वर्तमान समय में भले ही अमेरिका बहुत शक्तिशाली देश हो चाहे वह राजनीतिक, आर्थिक या सांस्कृतिक रूप से कोई भी क्षेत्र हो । पर यह भी अटल सत्य है कि कोई भी साम्राज्य हमेशा के लिए अजेय नहीं रहा है समय के साथ-साथ उसका विनाश हुआ हैI

अमेरिकी वर्चस्व के रास्ते की सबसे बड़ी बाधायें स्वयं उसके अंदर मौजूद हैं । अमेरिकी वर्चस्व के रास्ते में मुख्य रूप से तीन अवरोध सामने आए हैं ।

अमेरिकी वर्चस्व के रास्ते की सबसे बड़ी बाधायें स्वयं उसके अंदर मौजूद हैं । अमेरिकी वर्चस्व के रास्ते में मुख्य रूप से तीन अवरोध सामने आए हैं ।प्रथम अवरोध स्वयं अमेरिका की संस्थागत बनावट है यहां शासन के तीन अंग हैं तथा तीनों के बीच शासन का बंटवारा है और कार्यपालिका द्वारा सेना के बेलगाम इस्तेमाल को नियंत्रित किया जाता है ।

अमेरिकी वर्चस्व के रास्ते की सबसे बड़ी बाधायें स्वयं उसके अंदर मौजूद हैं । अमेरिकी वर्चस्व के रास्ते में मुख्य रूप से तीन अवरोध सामने आए हैं ।प्रथम अवरोध स्वयं अमेरिका की संस्थागत बनावट है यहां शासन के तीन अंग हैं तथा तीनों के बीच शासन का बंटवारा है और कार्यपालिका द्वारा सेना के बेलगाम इस्तेमाल को नियंत्रित किया जाता है ।अमेरिका जन संचार के साधनों का प्रयोग करके वहां के नागरिकों को भले ही अपने पक्ष में कर लेता हो परंतु ये सत्य है वहां के नागरिकों में शासन के क्रियाकलापों को लेकर एक संदेह का भाव बना रहता है ।

अमेरिकी वर्चस्व के रास्ते की सबसे बड़ी बाधायें स्वयं उसके अंदर मौजूद हैं । अमेरिकी वर्चस्व के रास्ते में मुख्य रूप से तीन अवरोध सामने आए हैं ।प्रथम अवरोध स्वयं अमेरिका की संस्थागत बनावट है यहां शासन के तीन अंग हैं तथा तीनों के बीच शासन का बंटवारा है और कार्यपालिका द्वारा सेना के बेलगाम इस्तेमाल को नियंत्रित किया जाता है ।अमेरिका जन संचार के साधनों का प्रयोग करके वहां के नागरिकों को भले ही अपने पक्ष में कर लेता हो परंतु ये सत्य है वहां के नागरिकों में शासन के क्रियाकलापों को लेकर एक संदेह का भाव बना रहता है ।‘नाटो’ अमेरिका के सैन्य शक्ति पर रोक लगाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है । अमरीका का बहुत बड़ा हित लोकतांत्रिक देशों के इस संगठन को कायम रखने से जुड़ा हुआ है । इस कारण इस बात की संभावना हमेशा बनी रहती है कि ‘नाटो’ के सदस्य देश उसपर लगाम लगा सकते हैं ।"

Hope U Helpful

Answered by akshaykumaraingh2000
2

Answer:

अमेरिकी वर्चस्व के मार्ग के अवरोध निम्नलिखित हैं

1. अर्थव्यवस्था_

अमेरिका विश्व का सबसे धनी देश है डॉलर विश्व की सर्वाधिक स्थाई मुद्रा मानी जाती है। लेकिन अब विश्व के अन्य देश भी आर्थिक बाघों के रूप में उभर रही है। यूरोप निरंतर प्रगति कर रहा है तथा उसकी मुद्रा यूरो डॉलर को चुनौती दे रह है।

विचारधारा_

अमेरिका उदारवादी विचारधारा का प्रबल समर्थक रहा है। चुकी उदारवाद लोकतंत्र की कामना करता है अमेरिका वाले अपनी विचारधारा को लोकतांत्रिक कहते हैं। और इस आधार पर वे साम्यवादी समाजवादी व सभी प्रकार के

प्रतिकारवादी व्यवस्थाओं की निंदा करते हैं। लोकतंत्र व कल्याणकारी राज्य की प्रगति के साथ विचारधारा की शक्ति क्षीण होती गई

हर प्रशासन के सम्मुख समस्याएं व चुनौतियां आती है। और वह उससे निपटता है। यही स्थिति अमेरिकी प्रशासन की है। मुख्य बात यह है कि हर चुनौती का शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से सामना किया जाना चाहिए

Similar questions