Geography, asked by sunilchauhan67, 3 months ago

अमेरिकन भूगोलवेत्ता ' ग्रिफिथ टेलर के अनुसार मानव भूगोल की क्या विचारधारा क्या है ?​

Answers

Answered by Anonymous
109

Explanation:

  \huge \bf \fbox \green{answer}

थॉमस ग्रिफिथ टेलर (Griffith Taylor 1880-1963)

  • नियतिवादी विचारधारा का समर्थक था लेकिन इसने नियतिवादी को वैज्ञानिक निश्चयवाद (Scientific determinism) कहा

  • इसने इस विचारधारा को नव निश्चयवाद (Neo determinism) व रुको व रुको व जाओ निश्चयवाद (Stop and go determinism) भी कहा।

  • टेलर के अनुसार मानव ट्रेफिक पुलिस की तरह कार्य करता है। अर्थात् मानव वाहनों की गति कम या अधिक तो कर सकता है परंतु उनकी दिशा को नही बदल सकता है।

  • टेलर ने प्रजातियों के प्रवास से संबंधित विचारधाएँ प्रस्तुत की थी।

Answered by Abhijeetroy
7

Explanation:

अर्थात् मानव वाहनों की गति कम या अधिक तो कर सकता है परंतु उनकी दिशा को नही बदल सकता है। टेलर ने प्रजातियों के प्रवास से संबंधित विचारधाएँ प्रस्तुत की थी। टेलर ने प्रवास कटिबंध सिद्धांत (Migration Zone Theory) या कटिबंध स्थिर सिद्धांत या जोन स्टीरिया थ्योरि कहा।

Similar questions