अमेरिकन सीनेट और ब्रिटेन की लौट सभा की शक्तियों की तुलना कीजिए
Answers
Answer:
युनाईटेड स्टेट्स सेनेट अमरीकी काँग्रेस की उपरी प्रतिनिधि सभा है। हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव काँग्रेस की निचली प्रतिनिधि सभा है। भारतीय लोकतंत्र में सेनेट की तुलना राज्यसभा से की जा सकती है।
सिनेट के विशेषाधिकार हैं:
(१) उपराष्ट्रपति का निर्वाचन,
(२) महाभियोग का निर्णयन,
(३) राष्ट्रपति द्वारा की गई नियुक्तियों का पुष्टीकरण,
(४) विदेशी राज्यों के साथ की गई संधियों का पुष्टीकरण।
कांग्रेस के दोनों सदनों के वर्णित विशेषाधिकारों के अतिरिक्त कुछ अधिकार ऐसे हैं जो दोनों सदनों को समान रूप से प्राप्त हैं और दोनों सदन मिलकर संविधान के अंतर्गत इनका प्रयोग करते हैं। ये अधिकतर निम्नलिखित हैं :
(१) कांग्रेस के दोनों सदनों को दो तिहाई बहुमत से संविधान में संशोधन के प्रस्ताव प्रस्तुत करने का अधिकार,
(२) दोनों सदनों का अपने-अपने निर्वाचनों के समय, स्थान तथा निर्वाचन के ढंग को निश्चित करना,
(३) संघीय कार्यपालिका के विभिन्न विभागों तथा विभिन्न संघीय पदाधिकारियों के पदों के निर्माण का अधिकार,
(५) न्याय संबंधी कतिपय अधिकार भी कांग्रेस के अंतर्गत हैं,
(६) परराष्ट्र-संबंध-संचालन तथा अंतरराष्ट्रीय मामलों से संबद्ध कतिपय अधिकार,
(७) कांग्रेस को १३ विषयों में विधिनिर्माण का अधिकार है।
Explanation:
l hope it's helpful for you
Answer:
(1) लॉर्ड सभा एक ऐतिहासिक सदन है, जबकि सीनेट एक ऐतिहासिक सदन नहीं है। यदि लॉर्ड सभा का उद्देश्य सामन्तों तथा पूँजीपतियों के हितों की रक्षा करना है, तो सीनेट भी पूँजीपतियों के हितों की रक्षा करती है।
(2) अमेरिका के संविधान निर्माताओं ने सीनेट को एक सन्तुलन चक्र के रूप में स्थापित किया है। सीनेट एक ओर तो राष्ट्रपति की शक्तियों को नियन्त्रित करती है, तो दूसरी ओर प्रतिनिधि सभा की जल्दबाजियों पर अंकुश रखती है। इसके विपरीत लॉर्ड सभा इन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं करती।
#SPJ3