अमीर खुसरो की प्रसिद्धि का क्या कारण था
Answers
Answer:
मध्य एशिया की लाचन जाति के तुर्क सैफुद्दीन के पुत्र अमीर खुसरो का जन्म सन् 1253ईस्वी (६५२ हि.) सात वर्ष की अवस्था में खुसरो के पिता का देहान्त हो गया। ... किशोरावस्था में उन्होंने कविता लिखना प्रारम्भ किया और २० वर्ष के होते होते वे कवि के रूप में प्रसिद्ध हो गए।
Answer:अमीर खुसरो प्राचीन लेखकों की श्रेणी में अपना प्रमुख नाम रखते हैं ।
Explanation:वे लेखक होने के साथ - साथ उच्च - कोटि के कवि , संस्कृत के महाज्ञाता एवं संगीतकार भी थे । उन्होंने तंत्री वाद्य यंत्र का आविष्कार भी किया । उन्होंने अपने काव्य व लेखन में धर्म , दर्शन , तर्कशास्त्र , भाषा और व्याकरण , संगीत , गणित , विज्ञान , रीति रिवाज , रहन - सहन , ऋतुओं व जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बल दिया । उनके द्वारा रचित गीत व पहेलियाँ आज वर्तमान में भी लोकप्रिय हैं । इस प्रसिद्धि का कारण उनके द्वारा प्रयुक्त बोलचाल की भाषा है ।
#SPJ3