अमित अमिता पाटील , तेजस सोसाइटी , आंबेडकर रोड , अमरावती से अपनी सोसाइटी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर गाड़ियाँ धोने के लिए टंकी के जिस जल का उपयोग किया जा रहा है , उस जल का पुन : उपयोग करने हेतु निवेदन करता / करती है ।
Answers
plz Mark me as brainlest.
गाड़ियाँ धोने के लिए टंकी के जिस जल का प्रयोग किया जा रहा है उसके पुनः प्रयोग हेतु सोसाइटी के अध्यक्ष को पत्र।
Explanation:
अमिता पाटिल,
तेजस सोसायटी,
अम्बेडकर रोड,
अमरावती
11.05.2019
विषय: गाड़ियाँ धोने के लिए टंकी के जिस जल का प्रयोग किया जा रहा है उसके पुनः प्रयोग हेतु सोसाइटी के अध्यक्ष को पत्र।
महोदय जी,
इस पत्र की सहायता से मैं आपका ध्यान अपनी सोसाइटी में टंकी के जल, जिसका प्रयोग गाड़ियाँ धोने के लिए किया जाता है, की तरफ आकर्षित करना चाहती हूं। टंकी के जिस जल का उपयोग गाड़ी धोने के लिए किया जा रहा है उसका पुनः प्रयोग हम गमलों और सोसायटी के पार्क में जल देने के लिए कर सकते हैं । ऐसा करने से जो स्वच्छ जल हम सोसायटी के पार्क में डालते हैं वह हमारे प्रयोग के लिए बस जाएगा और गर्मी के इस मौसम में जल की किल्लत का सामना करने से हम लोग बच पाएंगे। इसलिए मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि कृपा कर सोसाइटी के सभी सदस्यों की एक मीटिंग बुलाई जाए और उसने जल के पुनः प्रयोग का यह सुझाव पेश किया जाए।
आशा करती हूं आपको मेरा यह सुझाव अवश्य पसंद आएगा।
धन्यवाद
भवदीया
अमिता पाटिल।
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220