अमित /अमिता पखवीत , के कालोनी
औरंगाबाद से बढतें मच्छरो की शिकायत
करते हुए स्वास्ध अधिकारी महानगरपालिका
औरंगाबाद को पत्र लिखता/ लिखती है।
Answers
Answered by
11
Answer:
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी
महानगरपालिका, औरंगाबाद
दिनांक 04.10.2020
विषय - बढ़ते मच्छरों की शिकायत के संबंध में.
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं अमित /अमिता पखवीत , के कालोनी
औरंगाबाद की दुर्दशा की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूँ। यहाँ की गलियों की सफाई समय से न होने के कारण जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर मच्छरों के लिए मौज-मस्ती के केंद्र बन गए हैं। इसीलिए शाम होते-होते सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद हो जाते हैं तथा मच्छरमार अगरबत्तियाँ और ऑलआउट आदि जला दिए जाते हैं। लेकिन बंद कमरों में इन कीटनाशकों को जलाने का प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है। अतः आपसे अनुरोध है कि शीघ्र ही कूड़े-कचरे उठवाने का प्रबंध करें ताकि मच्छरों का पनपना बंद हो सके। धन्यवाद।
विनीत
अमित /अमिता पखवीत ,
के कालोनी औरंगाबाद
Similar questions