Art, asked by subhanmohd961, 3 months ago

अमृता शेरगिल के चित्र ब्रह्मचारी के विषयों का वर्णन करो​

Answers

Answered by Kristy12
12

Answer:

अमृता शेरगिल (३० जनवरी १९१३ - ५ दिसंबर १९४१) भारत के प्रसिद्ध चित्रकारों में से एक थीं। उनका जन्म बुडापेस्ट (हंगरी) में हुआ था। कला, संगीत व अभिनय बचपन से ही उनके साथी बन गए। २०वीं सदी की इस प्रतिभावान कलाकार को भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण ने १९७६ और १९७९ में भारत के नौ सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में शामिल किया है। सिख पिता उमराव सिंह शेरगिल (संस्कृत-फारसी के विद्वान व नौकरशाह) और हंगरी मूल की यहूदी ओपेरा गायिका मां मेरी एंटोनी गोट्समन की यह संतान ८ वर्ष की आयु में पियानो-वायलिन बजाने के साथ-साथ कैनवस पर भी हाथ आजमाने लगी थी।

Answered by ItzDisha56
6

Answer:

यूरोपियन देश हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में जन्मीं अमृता शेरगिल (Amrita Shergil) को भारतीय संस्कृति से बेहद लगाव था। और यही वजह है कि उन्होंने अपना अधिकतर समय उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बिताया। 20वीं सदी की इस प्रतिभावान कलाकार को भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण ने 1976 और 1979 में भारत के नौ सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में शामिल किया है। हम यहां उनकी बनाई हुई 20 पेंटिंग्स की एक श्रृंखला लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप निश्चित रूप से फख्र करेंगे।

Similar questions