अमेय /अमेया साठे डोंगरे वसतिगृह नाशिक से अपने छोटे भाई सुमेध साठे ३/३७ जैन कॉलनी जलगाव को पढाई का महत्व समझाते हुए पत्र लिखता हू
Answers
अमेय /अमेया साठे डोंगरे वसतिगृह नाशिक से अपने छोटे भाई सुमेध साठे ३/३७ जैन कॉलनी जलगाव को पढाई का महत्व समझाते हुए पत्र लिखता
प्रेषक : अमेय साठे,
डोंगरे वसतिगृह,
नाशिक |
प्राप्तकर्ता :
सुमेध साठे
३/३७ जैन कॉलनी,
जलगाव
प्रिय भाई सुमेध ,
सुमेध आशा करता हूँ , तुम सब घर में सुरक्षित होगे | मैं भी अपना स्थान में सुरक्षित हूँ | मैं अब घर से दूर रहता हूँ , पत्र में तुम्हें कुछ बाते समझा रहा हूँ | अब तुम दसवीं कक्षा में हो गए हो | तुम्हें पढ़ाई के महत्व को समझना होगा | अच्छे से पढ़ाई की ओर ध्यान लगाना है | अभी के समय तुम अच्छे से पढ़ाई करोगे तो अच्छे नंबर लेकर आगे तुम अपने लक्ष्य को प्राप्त करोगे | तुम्हें अपना लक्ष्य अभी से सोचना है | पढ़ाई हमारे जीवन में बहुत महत्व रखती है | पढ़ाई समाज में हमारी जगह बनाती है |सभी लोग बहुत इज्जत करते है | तुम्हें अच्छे से मन लगाकर पढ़ना है |
आशा करता हूँ तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगे | अपना ध्यान रखना | किसी बात को लेकर परेशान हो मुझे पत्र लिखना |
तुम्हारा बड़ा भाई ,
अमेय साठे ,
नाशिक |
Hope it will be helpful to you and others!
Thank You!