Hindi, asked by kumbhargirish7, 4 months ago

अमेय/अमेया साठे, डोंगरे वसतिगृह, नाशिक से अपने छोटे भाई सुमेध
साठे, 3/37, जैन कॉलनी, जळगाँव को पढ़ाई का महत्त्व समझाते हुए पत्र
लिखता/लिखती है। ​

Answers

Answered by bhatiamona
81

अमेय/अमेया साठे, डोंगरे वसतिगृह, नाशिक से अपने छोटे भाई सुमेध साठे, 3/37, जैन कॉलनी, जळगाँव को पढ़ाई का महत्त्व समझाते हुए पत्र लिखता/लिखती है। ​

प्रेषक : अमेया साठे, डोंगरे वसतिगृह,

नाशिक (महाराष्ट्र)

प्राप्तकर्ता : सुमेध साठे,

3/37, जैन कॉलनी,

जळगाँव (महाराष्ट्र)

प्रिय भाई सुमेध,

                    प्रिय भाई , आशा करता हूँ , तुम छात्रावास में ठीक होगे | तुम्हारा मन अच्छे से लग गया होगा | पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें , पढ़ाई के महत्व के बारे में बताना चाहता हूँ | तुम्हें मन लगाकर पढ़ाई करनी है | अभी का समय तुम्हारा पढ़ाई का समय है , तुम्हें अच्छे से पढ़ना है | जीवन में पढ़ाई हमेशा काम आती है | हम चाहे बुजुर्ग भी हो जाए पढ़ाई हमारे हमेशा काम आती है | पढ़ाई हमारा साथ कभी नहीं छोड़ती | पढ़ाई हमारी आत्मविश्वास होता है , पढ़ाई हमें हमारे लक्ष्य तक ले जाती है | पढ़ाई एक जरिया जिसके साथ हम अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर सकते है |

   आशा करता हूँ कि तुम मेरी बातों को समझोगे और मन लगा कर पढ़ाई करोगे | अपना ध्यान रखना | छुट्टियों में मिलने आऊंगा |

तुम्हारी बड़ी बहन,

अमेया,

डोंगरे वसतिगृह,

नाशिक (महाराष्ट्र)

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12868318

सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक चलाने के दुष्परिणाम बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए

Answered by navaleomsai
2

Answer:

अमेय / अमेया साठे, डोंगरे वसतिगृह, नाशिक से अपने छोटे भाई सुमेध साठे,

3/37, जैन कॉलोनी, जलगाँव को पढ़ाई का महत्त्व समझाते हुए पत्र लिखता /

लिखती है।

Similar questions