अमन ने कल अपने बगीचे में आम का पेड़ लगाया A) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन , करता कारक । B) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन , करता कारक । C) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक । D) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक ।
Answers
Answered by
1
Answer:C
Explanation:जाती वाचक
Answered by
0
सही प्रश्न : अमन ने कल अपने बगीचे में आम का पेड़ लगाया l
A) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन , कर्ता कारक । B) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन , कर्ता कारक । C) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, अधिकरण कारक ।
D) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक
उत्तर : विकल्प C) इसका सही उत्तर होगा l
- अमन ने कल अपने बगीचे में आम का पेड़ लगाया I
- इस वाक्य में रेखांकित शब्द बगीचे में जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, अधिकरण कारक होगा l
- इस प्रकार के प्रश्न पद परिचय के अंतर्गत पूछे जाते हैं जिसमें हमें रेखांकित पद का पद परिचय देना होता है l
- पद परिचय के अंतर्गत उस शब्द के लिंग, वचन, संज्ञा , सर्वनाम, विशेषण आदि के बारे में जानकारी दी जाती है l
- बगीचा एक संज्ञा शब्द है जो पूरी जाति का बोध कराता है इसीलिए यह एक जातिवाचक संज्ञा शब्द है l
- यह शब्द में कारक चिन्ह से जुड़ा होने के कारण अधिकरण कारक होगा l
अन्य विकल्पों की जानकारी -
A) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन और कर्ता कारक : यह शब्द कर्ता कारक नहीं है l
B) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन , कर्ता कारक : रेखांकित शब्द कर्ता कारक और एकवचन में नहीं है l
D) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक : रेखांकित शब्द एकवचन में नहीं है और ना ही यह कर्म है l
For more questions
https://brainly.in/question/16697210
https://brainly.in/question/22923267
#SPJ3
Similar questions