Hindi, asked by sunil5051, 6 months ago

अमरू स्वभाव का कैसा था? *
चालाक
अल्पभाशी
क्रोधी​

Answers

Answered by shishir303
3

सही जवाब है...

♦ अल्पभाषी

► अमरू का स्वभाव अल्पभाषी था।

स्पष्टीकरण:

‘बिल्ली का बिलंगुडा’ पाठ में अमरू एक अल्पभाषी नौकर था। अल्पभाषी मतलब कम बोलने वाला व्यक्ति।अमरू बेहद कम बोलता था। घर में चूहों के आतंक से मुक्ति पाने के लिए बिल्ली लाई गई तो घर के लोग बिल्ली के आतंक से त्रस्त हो गए। बिल्ली जब मर्जी में आया रसोई में घुसकर खाना खा लेती थी। दही तो वे बड़े चाव से खाती और फिर एक कोने में दुबककर बैठी रहती। जब बिल्ली का ज्यादा आतंक हो गया तो घर के सदस्यों ने उसे बाहर छोड़ने का निश्चय किया और घर का नौकर अमरू एक बोरी में बिल्ली को बंद करके बाहर छोड़ने के लिए निकला।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions