Hindi, asked by devjyotipradhan23, 6 months ago

'अमर्त्य अंक में अपंक हो चढ़ो सभी' भाव स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by Satchandi
0

अमर्त्य अंग में अपंग हो चढ़ो सभी का अर्थ है- वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए आगे आए और उनकी सहायता करें

जिस तरह से ब्रह्मांड में देवी देवता जनहित के लिए एक दूसरे के साथ मिलजुल कर हर कार्य को संभव करते हैं उसी प्रकार हर इंसान को भाईचारे के साथ अपना कार्य करना चाहिए। ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि कोई किसी के काम ना आए सभी को एक दूसरे का साथ देकर सभी के कार्य को सफल बनाना है।

आज की चीजों से भी कुछ ऐसे जीवो को देख सकते हैं जिससे हमें इस शिक्षा का ज्ञान हो जिस प्रकार चींटी समूह में एक दूसरे की सहायता कर अपना कार्य संभव बनाती है बड़े से बड़े कार्य को आसानी से समूह के साथ करती है उसी प्रकार हर एक व्यक्ति इंसान को एक- दूसरे के काम में काम आना चाहिए।

For more questions

brainly.in/question/31650791

brainly.in/question/19986275

#SPJ1

Similar questions