Hindi, asked by awadheshlakra, 8 months ago

"अमरकंटक ने नर्मदा को जन्म देकर भारत को वरदान दिया है।" ऐसा क्यों कहा गया है? विचार
लिखिए।
हो​

Answers

Answered by rakhimediratta
5

Answer:

प्रश्न :- "अमरकंटक ने नर्मदा को जन्म देकर भारत को वरदान दिया है।" ऐसा क्यों कहा गया है ? कोई चार तर्क देकर अपने विचार लिखिए ।

उतर :- अमरकंटक में नर्मदा नदी को जन्म देकर भारत को वरदान दिया है ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि :-

नर्मदा नदी जिसे रेवा के नाम से भी जाना जाता है वह भारतीय उपमहाद्वीप की पांचवीं सबसे लंबी नदी है l गोदावरी और कृष्णा के बाद भारत के अंदर बहने वाली तीसरी सबसे लंबी नदी है l

मध्य प्रदेश राज्य में इसके विशाल योगदान के कारण इसे मध्य प्रदेश की जीवन रेखा भी कहते है l

यह उत्तर और दक्षिण भारत के बीच एक पारंपरिक सीमा की तरह कार्य करती है l

नर्मदा का वर्णन चारों वेदों की व्याख्या में वेदव्यास जी ने स्कन्द पुराण के रेवाखण्ड में किया है। ( रामायण और महाभारत में भी नर्मदा का उल्लेख मिलता है । )

पुराणों के अनुसार गंगा में स्नान से जो फल मिलता है, नर्मदा के दर्शन मात्र से ही उस फल की प्राप्ति होती है ।

Explanation:

Hope it helps u.. u can cut short it as per your requirement.

Answered by kkgurjar350
0

I hope it help you.........

Attachments:
Similar questions