History, asked by kotgiregeeta3285, 9 months ago

amarjawan joti ka mwhwtva ka warnan k
ijiye

Answers

Answered by bangtanarmy91
3

Explanation:

1971 में बना था अमर जवान ज्योति

अमर जवान ज्योति 1971 में बनाया गया था। साल 1979 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने इसका उद्घाटन किया था। इंदिरा गांधी ने देश के 23वें रिपब्लिक डे के मौके पर यहां पहुंचकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी। इसके बाद से ही स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देना प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए यह एक परंपरा बन गई।

हमेशा जलती है ज्योति

अमर जवान ज्योति स्मारक के चारों कोने पर चार लौ जलती रहती है। इनमें से एक लौ सालभर जलती रहती है। हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर चारों लौ एक साथ जलती है। 2006 तक लौ जलाने के लिए लिक्विड पेट्रोलियम गैस का यूज किया जाता था। लेकिन अब यह पाइप के सहारे नेचुरल गैस से जलता है।

Similar questions