Social Sciences, asked by nayakgaurav467, 6 months ago

Amazon jangal ki khasiyat btaye​

Answers

Answered by shilpasen1306
1

Explanation:

अमेज़न का जंगल इस समय चर्चा में है. इसके पीछे कारण है, वहां पिछले दो हफ्ते से भीषण आग लगी है. स्पेस रिसर्च सेंटर नासा ने इसकी जो तस्वीर भेजी है वह डराने वाली है. वैसे इस तस्वीर से पहले साओ पाउलो शहर के लोगों ने इसकी विभिषिका देख ली है, जब सोमवार की दोपहर पूरे शहर में अंधेरा छा गया था और चारों तरफ धुएं की महक थी.

अमेजन का जंगल दुनिया का सबसे बड़ा रेन फॉरेस्ट (वर्षावन) है. दुनिया का 20% ऑक्सीजन यहीं से आता है, इसलिए इसे 'पृथ्वी का फेफड़ा' भी कहते हैं. यह जंगल 2.1 मिलियन वर्गमील में फैला हुआ है. दक्षिणी अमेरिका से ब्राजील तक फैले इस जंगल के बारे में कहा जाता है कि अगर ये कोई देश होता, तो दुनिया का 9वां सबसे बड़ा देश होता.

अमेज़न जंगल की जानकारी | Amazon ka Jungle Details in Hindi

अमेज़न के जंगल को एक तरफ दुनिया का सबसे खतरनाक जंगल भी कहा जाता है तो दूसरी तरफ सबसे सुंदर. एक तरफ इसे खतरनाक जानवरों के लिए जाना जाता है तो दूसरी तरफ इससे मिलने वाली साफ पानी के लिए. माना जाता है कि यहां जैव-विविधताएं (बायोडायवर्सिटी) का भंडार है.

लीड्स यूनिवर्सिटी ने साल 2017 में एक रिसर्च की थी. इसमें ये पाया गया कि अमेज़न बेसिन जितना कार्बन ग्रहण करता है, वो में कई देशों द्वारा हुए उत्सर्जन से मैच करता है. मतलब देश जितना कार्बन बेसिन में उत्सर्जित करता है, उतना ही अमेजन बेसिन से लेता है. हालांकि जगंलों के जलने से कार्बन का उत्सर्जन बढ़ जाता है और इन दिनों तो ये सबसे ख़राब स्थिति में है.

वैज्ञानिक कार्लोस नोबर और थॉमस ई लोवेजाय अपने रिसर्च में कहते हैं कि जिस तरीके से अमेज़न के जंगलों को काटा जा रहा है, वह दुनिया के सबसे बड़े जंगल से सबसे बड़े सावन क्षेत्र में बदल सकता है. बता दें कि सावन क्षेत्र में छोटे-छोटे पौधों के साथ घास का जंगल होता है. इससे क्षेत्र की इकोलॉजी भी बदल सकती है.

नेशनल जियोग्राफ़िक की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेज़न रेनफॉरेस्ट का असर सिर्फ क्षेत्रीय वॉटर साइकल पर नहीं होता, बल्कि इसका असर ग्लोबल स्केल पर होता है. अमेज़न के जंगलों से जिस तरह बारिश होती है, वह क्षेत्रों से होते हुए पहाड़ों के कोने तक पहुंचती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेज़न रेनफॉरेस्ट के पास वहक्षमता है कि वह जितना बारिश पाता है, उसका आधा प्रोड्यूस कर देता है. यह चक्र एक नाजुक संतुलन है, जिसके टूटने पर गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

Answered by beherajagamohan440
0

Explanation:

amazon rainforest covering much northwest brazile

Similar questions