Hindi, asked by sidroid4743, 1 year ago

Ambition of becoming a pilot in Hindi

Answers

Answered by futureias
2

Answer:

Explanation:

गौरतलब है कि एक कमर्शियल पायलट बनने के लिए आपसे 100 प्रतिशत नहीं, अपितु 200 प्रतिशत कमिटमेंट की दरकार होती है। तुरंत निर्णय लेने की क्षमता, घंटों तक कार्य करना, अपने काम को जिम्मेदारी के साथ पूरा करना जैसी चुनौतियां पायलट के सम्मुख होती हैं और यदि आपमें यह क्षमता हैं तो आप भी एक कमर्शियल पालयट के रूप में एविएशन इंडस्ट्री में चमकीला करियर बना सकते हैं।

पायलट जहां एयरक्रॉफ्ट को उड़ान देता है, वहीं इसकी जिम्मेदारियां भी एयरक्रॉफ्ट की गति से बढ़ती जाती हैं। विमान उड़ाने के साथ-साथ इन्हें प्री-फ्लाइट प्लान्स पर भी गंभीरता से ध्यान देना होता है और मेट्रोलॉजिकल सूचनाओं को जुटाना होता है साथ ही एयरक्रॉफ्ट में ईंधन की मात्रा की जानकारी रखना और ट्रेफिक कंट्रोल विभाग व कैबिन क्रू से निरंतर संपर्क में रहना होता है।  

फ्लाइट के बाद भी पायलट को पोस्ट फ्लाइट रिपोर्ट तैयार करना होती है, साथ ही किसी भी प्रकार की यांत्रिक समस्याएं और सामान्य समस्याएं होने पर भी पायलट को पूरी सतर्कता रखना होती है। इसके अलावा पायलट को खराब मौसम से जूझना, काम का दबाव, बिना आराम किए घंटों विमान उड़ाना आदि कार्य करने होते हैं।  

Similar questions