America ki videsh niti
Answers
Answered by
0
Explanation:
1776 में अमेरिका का एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में जन्म हुआ। 1783 के अन्त तक इस नये राज्य को संसार के सभी राज्यों की मान्यता प्राप्त हो गयी, जिसके फलस्वरूप अमेरिका विश्व के अन्य राष्ट्रों के परिवार का एक सदस्य बन गया।1 जॉर्ज वाशिंगटन स्वतंत्र अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति बने। उन्होंने 1797 में अन्य देशों के प्रति अपनी नीति को इस प्रकार प्रकट किया था-”हम उनके साथ व्यापारिक संबंध तो रखें, पर जहाँ तक संभव हो, उनके साथ राजनीतिक संबंध न रखा जाए।” इस नीति को अमेरिका की पृथक्करण (Isolation) की नीति कहा जाता है। इस नीति का प्रयोजन यह था कि अमेरिका यूरोप के आंतरिक झगडों में न पड़कर अपनी उन्नति में तत्पर रहे।
संयुक्त राज्य अमेरिका की विदेश नीति को प्रस्तुत
Hey dear hope it help
Similar questions