English, asked by jirathore155, 3 months ago

AMLRAJ se aap kya samajhte hain​

Answers

Answered by Zerina313121
0

 \huge \pink{hello \: buddy}

अम्लराज या 'ऐक्वारेजिया' (Aqua regia) (शाब्दिक अर्थ = 'शाही जल') या नाइट्रो-हाइड्रोक्लोरिक अम्ल कई अम्लों का एक मिश्रण है। ... तुरन्त बना अम्लराज रंगहीन होता है किन्तु थोड़ी देर बाद इसका नारंगी हो जाता है। इससे धुँवा निकलता रहता है। सांद्र नाइट्रिक अम्ल और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का ताजा मिश्रण ही अम्लराज है।

Answered by ubuntu49
0

Answer:

अम्लराज को अंग्रेज़ी में एक्वारेजिया (Aqua Regia) के नाम से जाना है। इसे ही अम्लों का राजा कहा जाता है। यह देखने में रंगहीन द्रव्य के समान दिखाई देता है परन्तु बनने के कुछ समय बाद इसका रंग हल्का नारंगी हो जाता है। अम्लराज दो प्रकार के अमलों से मिलकर बना है यह सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल का मिश्रण हैं। अम्लराज में दोनों अम्लों का मिश्रण 3:1 में होता हैं जिसमें सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 3 और नाइट्रिक अम्ल 1 के अनुपात में होता हैं। यह अम्लराज अत्यंत ही संक्षारक अम्ल है और बहुत तेज होने के कारण इसमें से धुआं निकता रहता ह l

please mark as brainlist answer please please please please

Similar questions