Hindi, asked by arpit962986, 1 year ago

Amma Aaj Laga De Jhula poem from Rimjhim book 1st class​

Answers

Answered by amitvikram1
15

this is your poem read it and enjoy .

Attachments:
Answered by roopa2000
0

Amma Aaj Laga De Jhula poem from Rimjhim book 1st class​

काव्यांशों की व्याख्या

1. अम्मा आज लगा दे झूला,

इस झूले पर मैं झूलूंगा।

उस पर चढ़कर, ऊपर बढ़कर,

आसमान को मैं छू लूंगा।

झूला झूल रही है डाली,

झूल रहा है पत्ता-पत्ता।

इस झूले पर बड़ा मज़ा है,

चल दिल्ली, ले चल कलकत्ता।

NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 1 Jhoola

summary of the poem

In the poem 'Jhula' presented, the poet has expressed the tender feelings of a child. In this poem, a child asks for a swing from his mother. The child asks his mother to get him a hammock. The kid says I will swing on this. I will touch the sky by sitting on the swing and rising. The poet says the branches of trees and plants are swinging like a swing. The leaves are swinging till the leaves. The child thinks about how much fun it is to swing on this swing. Sitting on a swing and swinging, he comes to Kalpana-look on a trip to Delhi and sometimes to Calcutta. A child in a swing feels like the earth below is swinging along with his swing. The child asks to fly higher from the swing. Drizzling rain.

शब्दार्थ : अम्मा- मतलब माँ। झूला- अर्थात किसी पेड़ों या छत आदि से  टांगी रस्सियाँ, जिन पर बैठकर झूला झूलते हैं। आसमान-गगन। डाली-पेड़-पौधे की टहनी।

प्रसंग – प्रस्तुत पंक्तियाँ  पाठ्यपुस्तक रिमझिम, भाग-1 में संकलित कविता ‘झूली’ से ओतप्रोत अर्थात ली गई हैं।यह कविता के कवि रामसिंहासन सहाय ‘मधुर’ जी  हैं। इसमें कवि ने एक छोटे बच्चे के मनोभावों को बड़े ही सुंदर ढंग से दिखाया गया है।

व्याख्या – उपर्युक्त पंक्तियों में एक बच्चा अपनी माँ से अपने लिए झूला लगाने की बात कह रहा है।  वह बच्चा अपनी अम्मा से कह रहा है कि वह उसके लिए एक झूले को

लगा दे, जिससे वह उस पर बैठकर और ऊपर उठकर आसमान को छू सके।

झूले के संग  पेड़-पौधे की डालियाँ और पत्ते भी झूल रहे हैं। झूले पर बैठकर आनंद से भरा  बच्चा अपनी कल्पना की उड़ान में झूले को दिल्ली और कलकत्ता ले चलने की बात  भी कह  रहा है।

Similar questions