Hindi, asked by manasa6, 1 year ago

an essay about eagle in hindi

Answers

Answered by AyushSengar
17
बाज या गरूड एक ऐसा पक्षी है जो चिडियों या छोटे पक्षियों के साथ न उड कर आकाश की ऊंचाईयों में अकेला उडता है I वह उस ऊंचाई तक बिना किसी कठिनाई के पहुंच जाता है जहां दूसरा कोई पक्षी कभी नहीं पहुंच पाता I
बाज की नजर बहुत पैनी होती है I वह पांच किलोमीटर की दूरी से भी अपने शिकार को पहचान लेता है और फ़िर उस पर अपनी पैनी नजर गडा कर रूकावटों की परवाह किये बिना उन्हें पार करते हुए एक ही झप्पटे में शिकार को अपने पंजों में दबोच लेता है I
बाज मरे हुए शिकार पर जीवत नहीं रहते वह स्वंय शिकार करते हैं I केवल गिद्ध ही मरे हुए शिकार पर पलते हैं, बाज नहीं I
बाज पक्षी को तूफ़ान और बबंडर बहुत पसन्द होते हैं वह तेज हवाओं के बहाव का सहारा ले कर बादलों से भी बहुत ऊपर उठ जाते हैं I तूफ़ानी हवाओं से बचने के लिये जब दूसरे पक्षी घोंसलों एंव पेडों की शाखाओं में छुप जाते हैं उस समय बाज तुफ़ानी हवा पर तैरते हुए अपने पंखों (डैनों) को विश्राम देते हैं I
Similar questions